Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक में कोविड के 1,101 मामले दर्ज, 18 मौतें
कर्नाटक में रविवार को कोविड के 1,101 नए मामले सामने आए और फिर 18 मौतें हुईं

बेंगलुरु। कर्नाटक में रविवार को कोविड के 1,101 नए मामले सामने आए और फिर 18 मौतें हुईं। राज्य में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या अब 12,634 हो गई है। कर्नाटक में शनिवार को कोविड के 1,137 मामले दर्ज किए गए थे और 20 मौतें हुई थीं। अस्पतालों से 3,870 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे।
737 डिस्चार्ज के मुकाबले बेंगलुरु शहर में नए कोविड मामलों की संख्या घटकर 485 हो गई। शहर में पिछले 24 घंटों में 12 मौतें होने की सूचना मिली। शहर में कुल सक्रिय मामले घटकर 906 हो गए हैं।
नए मामले यादगीर में 4, विजयपुरा में4, उत्तर कन्नड़ में 3, रायचूर में 4, कोप्पला में 1, कोलार में 4, गडग में 2, दावणगेरे में 3, चिक्कमगलूर में 3, चिक्कबल्लापुर में 6, बीदर में 2 और बेंगलुरु ग्रामीण में 3 दर्ज किए गए।
Next Story


