झारखंड में कोरोना के 110 नए मरीज मिले,180 हुए ठीक, दो की मौत
झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 180 मरीज ठीक हुए और 110 नये मरीज मिले हैं जबकि कोरोना से दो लोगों की मौत हुई

रांची। झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 180 मरीज ठीक हुए और 110 नये मरीज मिले हैं जबकि कोरोना से दो लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 13,बोकारो से छह , देवघर से तीन, धनबाद से 17, पूर्वी सिंहभूम से 14, गढ़वा से दो, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से एक, गुमला से एक,हजारीबाग से दस, जामताड़ा से तीन, कोडरमा से तीन, लातेहार से नौ, लोहरदगा से चार, पाकुड़ से एक, पलामू से दो,रामगढ़ से तीन, साहिबगंज से एक, सिमडेगा से पांच और पश्चिमी सिंहभूम से 9 नये मरीज मिले हैं जबकि राज्य में कोरोना से दो मरीज की मौत हुई है। मृतकों में पूर्वी सिंहभूम से एक और गुमला से एक मरीज शामिल है।
वहीं,राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 344775 हो गया हैं जबकि अबतक टोटल 9565542 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें 1417 सक्रिय केस हैं जबकि 338256 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में 5102 मरीज की मौत कोरोना से अब तक हुई हैं।
विनय


