कोरोना से महाराष्ट्र में 110 की मौत, 1574 संक्रमित
तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में बरपाया है

नयी दिल्ली। तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में बरपाया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13 लोगों की मौत बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 110 हो गयी है तथा अब तक 1574 लोग इस वायरस की चपेट में आ कर संक्रमित हो चुके हैं।
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना से अब तक 7447 लोग संक्रमित हुए हैं और 239 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक मामले तमिलनाडु में है जहां अब तक 911 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और करीब आठ लोगों की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी है।
दिल्ली में भी पिछले 24 घंटों में मामले तेजी से बढ़े है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह तक 720 लोग कोराेना से संक्रमित थे जो अब बढ़कर अब 903 हो गये है। दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने से अबतक 13 लोगों की जान जा चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-
राज्य...................संक्रमित.....ठीक हुए......मौत
आंध्र प्रदेश ........363..........7............6
अंडमान निकोबार ...11............0............0
अरुणाचल प्रदेश .....1.............0............0
असम ...................29...........0............1
बिहार ..................60...........0............1
चंडीगढ़ ................18............7............0
छत्तीसगढ़ ............10...........9.............0
दिल्ली ...............903........25...........13
गोवा ..................7.............1.............0
गुजरात ................308.........31...........19
हरियाणा ..............177.........29.............3
हिमाचल प्रदेश ......28...........6..............1
जम्मू और कश्मीर...207.........6..............4
झारखंड.................14...........0..............1
कर्नाटक ...............207........31.............6
केरल ...................364........123...........2
लद्दाख ..................15..........10.............0
मध्य प्रदेश............435.........0..............33
महाराष्ट्र...............1574.......188...........110
मणिपुर.................2..............1..............0
मिजोरम...............1...............0..............0
ओडिशा .............48.............2..............1
पुड्डुचेरी ...............5...............1..............0
पंजाब ...............132.............5............11
राजस्थान .........553............21............3
तमिलनाडु..........911............44............8
तेलंगाना ..........473.............43...........7
त्रिपुरा ...............1..................0.............0
उत्तराखंड .........35................5.............0
उत्तर प्रदेश........431..............32............4
पश्चिम बंगाल....116..............16............5
कुल.................7447...........643.........239


