कुपवाड़ा में 11 गांव बनाये जायेंगे आदर्श ग्राम
जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा के 11 गांवों को सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम ( बीएडीपी) के तहत आदर्श ग्राम के रुप में विकसित किया जायेगा
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा के 11 गांवों को सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम ( बीएडीपी) के तहत आदर्श ग्राम के रुप में विकसित किया जायेगा। इस मजिले के 11 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिये 204.60 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे।
अाधिकारियों प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आदर्श ग्राम उन्नयन के मद में 204. 60 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में 1190.05 लाख रूपये जारी किये गये थे, जिसमें से 975.39 लाख रूपये बीएडीपी के तहत लक्षित 158 कार्यों में से 103 काम को पूरा करने पर खर्च किये गये।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 204.60 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, '' नियंत्रण रेखा के गाब्रा हजलटेरा, केरन और मिशेल गांव सहित 11 गांवों को आधुनिक सुविधाओं के साथ आदर्श ग्राम बनाया जायेगा।''


