11 हजार बच्चों को स्कूलों में मिलेगा निशुल्क प्रवेश
क्षा अधिकार के तहत बीपीएल कार्डधारी परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है

बिलासपुर। शिक्षा अधिकार के तहत बीपीएल कार्डधारी परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। अब तक 1700 फार्म भरे जा चुके हैं। 26 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। जिले में 11,266 बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा।
गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिलाने के तथा पारदर्शिता लाने शासन द्वारा इसी वर्ष से शिक्षा अधिकार कानून 2009 के तहत बीपीएल कार्डधारी परिवारों के लिए ऑन लाइन आवेदन की शुरूआत की गई ताकि वास्तविक हितग्राहियों के साथ कोई गड़बड़ी नही हो सके। गरीब परिवारों के बच्चों के लिए पहली कक्षा की पच्चीस फीसदी सीटे आरक्षित रखनी पड़ती है। जिले में करीब 11,266 बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाना है। अभी तक लगभग 1700 फार्म ऑनलाइन भरे जा चुके हैं।
25 फीसदी सीटें आरक्षित रखना अनिवार्य
शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी स्कूलों में कक्षा पहली मे 25 प्रतिशत सीटों को आरक्षित रखना अनिवार्य होता है।
इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वर्ष 2002-3 के सर्वे के अनुसार गरीबी रेखा में नाम होना चाहिए वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए वर्ष 2007-8 के सर्वे के अनुसार गरीबी रेखा में नाम होना चाहिए।


