खनिज निधि से 11 तालाबों का होगा गहरीकरण
नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र के 11 तालाबों के गहरीकरण व साफ-सफाई कार्य के लिए कलेक्टर ओ.पी.चैधरी ने जिला खनिज निधि से 3.27 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र के 11 तालाबों के गहरीकरण व साफ-सफाई कार्य के लिए कलेक्टर ओ.पी.चैधरी ने जिला खनिज निधि से 3.27 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके प्रथम किश्त की राशि 57.75 लाख रूपए जारी कर दी गई है।
जिन तालाबों का गहरीकरण व साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा उनमें श्यामाप्रसाद मुखर्जी तालाब खम्हारडीह, बड़ा तालाब मोवा थाना के पास, समबहनियां तालाब सिविल लाईन, कुष्ठ बस्ती तालाब कालीमाता वार्ड, शहीद चुड़ामनी वार्ड के कारी तालाब, आमा तालाब, घोराही तालाब, धोबी तालाब व शीतला तालाब, देवपुरी वार्ड के आमा तालाब तथा वार्ड क्रमांक एक टाटीबंध के निस्तारी तालाब शामिल है। इसके अलावा शहर के 16 अन्य तालाबों के गहरीकरण व साफ-सफाई का कार्य भी प्रगति पर है।
कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा है कि अगले चरण में शहर के अन्य तालाबों के गहरीकरण व साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। जिससे लोगों को निस्तारी के लिए जल की उपलब्धता के साथ ही जल संरक्षण व शहर के सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा।


