11 प्रतिशत बच्चों की मौत दस्त के कारण होती है
राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में पांच वर्ष तक के ग्यारह प्रतिशत बच्चों की मृत्यु दस्त के कारण हो जाती है

जयपुर । राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में पांच वर्ष तक के ग्यारह प्रतिशत बच्चों की मृत्यु दस्त के कारण हो जाती है।
श्रीमती गुप्ता ने आज यहां प्रदेश में ‘‘गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा‘‘ का शुभारम्भ करते हुये कहा कि बच्चों में दस्त की बीमारी को गंभीरता से लेकर उसका समय पर उपचार कराना बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज से शुरू किया गया यह पखवाडा 24 जून तक चलेगा और इस दौरान दस्त नियंत्रण पर रोकथाम और बचाव पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में गंभीरता बरतने के निर्देश दिये।
निदेशक आरसीएच डाॅ. वी.के. माथुर ने कहा कि इस पखवाड़े में प्रदेश की 46 हजार से अधिक आशा सहयोगिनियों द्वारा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पांच वर्ष से कम उम्र के समस्त बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट्स व दस्त पीड़ित बच्चों को जिंक टैबलेट भी निःशुल्क वितरित की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 16 हजार राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओ.आर.एस. जिंक काॅर्नर, ओ.पी.डी.-आई.पी.डी. में विशेष उपचार सेवाओं की व्यवस्था की गयी हैं।


