सेवानिवृत्ति इंजीनियर के खाते से 11 लाख की ठगी
कासना कोतवाली क्षेत्र में स्थित एल्डिको सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त इंजीनियर एके सक्सेना के खाते से 11 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में स्थित एल्डिको सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त इंजीनियर एके सक्सेना के खाते से 11 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित का दावा है कि फिक्स डिपोजिट एफडी तुड़वा कर उसके खाते से ठगी की गई है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने साइबर विशेषज्ञ की मदद से ठगों की तलाश शुरू कर दी है। मूल रूप से बरेली के रहने वाले एके सक्सेना अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित एल्डिको सोसायटी में रहते है।
गत दिनों वह होंडा फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हुए है। उनका आइसीआइसीआइ बैंक में बचत खाता है। जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए की एफडी करा रखी थी। पीड़ित के मुताबिक एक मई यानी मंगलवार की शाम उनका मोबाइल हैक हो गया। उनके सिम ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने नया सिम खरीदा। बुधवार सुबह उनको पता चला कि ठगों ने उनके खाते से 11 लाख रुपए की निकासी कर ली।
उन्होंने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया तो पता चला कि सिम के माध्यम से उनके खाते की जानकारी ठगों ने हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते की एफडी तुड़वा कर उसमें से 11 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ठगी ऑनलाइन की गई है या कोई व्यक्ति बैंक में आया था। पुलिस ने ठगी के मामले में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए साइबर विशेषज्ञ से संपर्क किया है।


