Top
Begin typing your search above and press return to search.

11 लाख की चोरी का भंडाफोड़

 मोदीनगर  भूपेन्द्रपुरी में 12 दिन पूर्व शादी वाले घर के ताले तोड़कर आठ लाख के जेवरात व तीन लाख की नकदी चुराने के मामले का भंडाफोड़ किया है

11 लाख की चोरी का भंडाफोड़
X

गाजियाबाद। मोदीनगर भूपेन्द्रपुरी में 12 दिन पूर्व शादी वाले घर के ताले तोड़कर आठ लाख के जेवरात व तीन लाख की नकदी चुराने के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात व नकदी बरामद करने का दावा किया है।

भूपेन्द्रपुरी निवासी आनंद रुहेला की पुत्री की शादी गत 13 दिसम्बर को हापुड़ रोड स्थित एवीएस बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई थी। पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर बैंक्वेट हॉल में शादी के आयोजन में लगा हुआ था।

इसी बीच चोर उसके घर के ताले तोड़कर करीब आठ लाख के जेवरात व तीन लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस तभी से मामले की जांच में लगी थी। जांच के दौरान पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में मोहल्ले का ही एक युवक संदिग्ध हालात में आता जाता दिखाई दिया।

पुलिस ने इस युवक के नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर मामले की जांच की तो मेरठ निवासी तीन युवकों से उसकी घटना के आसपास बात होना पायी गई। पुलिस ने इसी के जरिये मेरठ के मलियाना निवासी कुलदीप, राजीव और गौरव को दबोचकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर मलियाना गांव स्थित जैन ज्वेलर्स के मालिक अंकुर जैन निवासी सदर बाजार मेरठ को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए जेवरात व नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से भी चोरी की गई नकदी में से कुल 34 हजार की नकदी बरामद की है। एसएसआई देवेश शर्मा ने बताया कि पुलिस इस घटना में शामिल भूपेन्द्रपुरी निवासी अशोक की भी तलाश कर रही है। अशोक ने ही चोरों को बंद मकान की सूचना देकर बुलाया था।

छह लुटेरे व चोरी के सामान बरामद

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र से पुलिस ने आज छह लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के करीब 37 लाख रूपए के कीमती जेवरात व चोरी की कार बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिहानीगेट पुलिस ने छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, चोरी की एक मारुति कार, एक मोटरसाइकिल के अलावा करीब 37 लाख रूपए के कीमती हीरे, सोने, चांदी के जेवरात और 25000 रुपए की नकदी बरामद की।

पुलिस ने बताया कि बरामद जेवरात गत आठ नवम्बर को सिहानीगेट क्षेत्र के अमित बंसल के घर में हुई लूटपाट से सम्बन्धित हैं। पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम गाजियाबाद निवासी सोनू त्यागी, आसिफ, अंकित, जतिन उर्फ प्रतीक, अरुण कुमार और दिनेश बताए। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it