Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान में यात्री बस पलटने से 11 की मौत
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में खानेवाल के समीन एम -4 पर आज एक यात्री बस के पलटने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हाे गई और 20 अन्य घायल हाे गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में खानेवाल के समीन एम -4 पर आज एक यात्री बस के पलटने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हाे गई और 20 अन्य घायल हाे गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस यात्रियों को लेकर लाहौर से राजनपुर जा रही थी और इस क्षेत्र में अधिक कोहरा होने के कारण यह दुर्घटना हुई।
रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि घायलों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11 killed in road accident near Khanewal https://t.co/jjAWarHUm5
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) December 21, 2017
Next Story


