Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए। सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज की गयी, जबकि 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

राज्य में जारी भर्ती परीक्षा में आज पहली पाली में 71.51 फीसद, जबकि दूसरी पाली में 72.09 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के चौथे दिन प्रदेश भर में 1,174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों को चिह्नित किया गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज की और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये। हालांकि उन्हें पेपर देने दिया गया। वहीं इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी। इसी तरह, दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि उन्हें भी पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी।

नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की जबकि 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गयी जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो कि भर्ती बोर्ड द्वारा विगत 23, 24, 25 अगस्त को परीक्षा का सकुशल आयोजन करने से अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ा है, जिसकी वजह से परीक्षा के चौथे दिन अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। अब शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन है, जिसके बाद ओएमआर शीट्स की जांच की जाएगी। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it