Top
Begin typing your search above and press return to search.

मध्यप्रदेश में कोरोना से 11 की मौत, प्रभावितों की संख्या बढ़कर 181 हुई

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई

मध्यप्रदेश में कोरोना से 11 की मौत, प्रभावितों की संख्या बढ़कर 181 हुई
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी आज इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 181 हो गयी, जिसमें इंदौर के 128 कोरोना संक्रमित शामिल हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में सुबह एक कोरोना संक्रमित ने दमतोड दिया। यह छिंदवाड़ा में पहली मौत है तथा प्रदेश में 11 लोगों मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में इससे प्रभावितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 181 पहुंच गया है। इंदौर में अब तक 128 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, भोपाल में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं।

राज्य के मुरैना में कल 10 नए मरीज मिलने के बाद, वहां इससे प्रभावितों का आंकड़ा बढकर 12 हो गया। इसके अलावा छिंदवाड़ा में भी एक पॉजिटिव मिलने के बाद वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गयी है। छिंदवाड़ा में जो दूसरा पॉजिटिव मरीज मिला है, वह पहले मरीज का पिता बताया गया है।

इसके अलावा उज्जैन में अब तक 7 मरीज मिले हैं, जिसमें दो की मृत्यु हो चुकी है। जबलपुर में 8 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से इससे प्रभावितों के आंकड़े में इजाफा नहीं हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर और शिवपुरी में अब तक दो-दो मरीज मिलें है। यहां इससे प्रभावित मरीजों की संख्या स्थिर है। इसके साथ ही खरगोन में तीन कोरोना मरीज मिला था, इसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

राज्य सरकार द्वारा कोरोना के मौजूदा संकट से निपटने सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इसकों लेकर समीक्षा बैठक कर इस पर निगरानी रखे हुए हैं। राज्य के मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों से वीडियों कान्फेंसिंग के जरिए स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं लॉकडाउन का भी प्रदेश के सभी 52 जिलों में कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

राजधानी भोपाल में नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उनके निवास स्थान से 1 किलोमीटर तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट क्षेत्र बनाया गया है। भोपाल में कुल 5 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित हो चुके हैं। उसके आसपास के 2 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। यहां जिला प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत सूचना देना अनिवार्य किया गया है।

वहीं दूसरी ओर राज्य के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़े कदम उठाते हुए कल डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ के पूर्व में स्वीकृत समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए आगामी आदेश तक समस्त डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश प्रतिबंधित किये हैं। कोई भी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ कलेक्टर से अवकाश स्वीकृति प्राप्त किये बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it