मुगल रोड पर पीर की गली में सड़क हादसे में 9 युवतियों समेत 11 की मौत
राजौरी जिले में मुगल रोड पर पीर की गली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। इनमें 9 लड़कियां व दो लड़के शामिल हैं

जम्मू, । राजौरी जिले में मुगल रोड पर पीर की गली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। इनमें 9 लड़कियां व दो लड़के शामिल हैं। यह दुर्घटना मुगल रोड पर पीर की गली के पास घटी। पुंछ के सुरनकोट इलाके में एक निजी कंप्यूटर संस्थान से 18 लोग एक टेम्पो में श्रीनगर घूमने के लिए जा रहे थे। जैसे ही टेम्पो पीर की गली के पास पहुंचा तो वाहन चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में लुढ़क गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हादसे में अभी तक 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुर्इ है। अन्य सात घायलों में से तीन का इलाज शापिंया जिला अस्पताल में चल रहा है। चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल भतीर् कराया गया है। मृतकों के शव भी शोपियां अस्पताल रखे गए है। अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पार्इ है।


