Begin typing your search above and press return to search.
10वी 12वी के छात्रों को राहत, 4 दिसम्बर तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
2023 में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म पर बड़ी राहत दी गई है। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी 30 सितंबर के बाद जमा करने पर 100 रूपये विलम्ब शुल्क के रूप में दिए जाने थे।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: 2023 में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म पर बड़ी राहत दी गई है। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी 30 सितंबर के बाद जमा करने पर 100 रूपये विलम्ब शुल्क के रूप में दिए जाने थे। 20 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किए जाने की स्थिति में फीस 2000 रूपए विलम्ब शुल्क लगना था। ऐसे छात्र जिनके परीक्षा फॉर्म किन्ही कारणों से नहीं भर पाए वे अब 4 दिसम्बर तक फॉर्म भर सकते हैं।
स्कूली शिक्षा सचिव श्रीकांत भनोट ने आश्वासन दिया है कि जिन बच्चों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे गए हैं। उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा बैठक में बीच का रास्ता निकाला जाएगा। साथ ही लापरवाही करने वाले स्कूल संचालक और प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी उन्होंने दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से अल्टीमेटम के बाद 11 स्कूल में से कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों के परीक्षा फॉर्म और फीस जमा कर दी गई है जबकि 582 बच्चे अभी भी हैं जिनकी परीक्षा फीस जमा नहीं की गई है। अब यह बच्चे 4 दिसम्बर से पहले परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
यह निर्णय भी लिया गया कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी की जगह अब 1 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना है।
Next Story


