Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिमला नगर निगम चुनाव में 34 वार्डों में 109 प्रत्याशी मैदान में

नगर निगम शिमला चुनाव में 34 वार्डो में 109 प्रत्याक्षी मैदान में है। चुनाव को लेकर दो दिन चली नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 87 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

शिमला नगर निगम चुनाव में 34 वार्डों में 109 प्रत्याशी मैदान में
X

शिमला। नगर निगम शिमला चुनाव में 34 वार्डो में 109 प्रत्याक्षी मैदान में है। चुनाव को लेकर दो दिन चली नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 87 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि बीते रोज 22 नामाकंन किए है जिसमें भाजपा की ओर से कृष्णानगर वार्ड के लिए एक ही उम्मीदवार ने तीन आवेदन फॉम भरे हैं। प्रदेश की सत्तासीन सहित विपक्षी भाजपा ने सभी 34 वार्डो में अपने उम्मीदवार उतारे है , जबकि आप ने 22 वार्डो, माकपा ने सिर्फ चार वार्डो में अपने उम्मीदवार उतारें है।

वहीं एमसी चुनाव में इंजनघर वार्ड से बागी भाजपा की पूर्व पार्षद आरती चौहान के आलावा 14 आजार उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में उतरें है। सभी 34 वार्डो में से 10 वार्डो में सिर्फ मुख्य कांग्रेस व भाजपा का मुकबला होगा, जिसमें अनोडल, मज्याठ, राम बाजार, लोअर बाजार, जाखू ,संजौली चौक, अपर ढली, लोअर ढली , शांति विहार और भटठाकुफर वार्ड शामिल है। जबकि एमसी चुनाव के लिए कांगनाधार वार्ड के लिए 6 सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए, इसके बाद कनलोग वार्ड के लिए 5 नामाकंन, कृष्णानगर के लिए 5 , विकासनगर, पंथाघाटी, समरहिल और टुटू वार्ड में चार चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरा हैं।

इसके अलावा शेष सभी वार्डो में कांग्रेस व भाजपा के अलावा आजाद व अन्य पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं एमसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 87 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे , ऐसे में सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक उपायुक्त कार्यालय की रोनक देखने वाली थी। एक के बाद एक प्रत्याशी बेंड बाजे के बीच अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने समर्थको के दम पर पूरा शक्ति प्रदर्शन किया , तो वहीं अपने प्रतिद्वंद्वियों के मिलने पर प्रत्याशी एक दूसरे को चुनाव के लिए बेस्ट ऑफ लेक बोलते भी नजर आए। इस अवसर पर भाजपा सहित कांग्रेस के नेता भी अपने प्रत्याशियों के साथ पहुंचे और इस दौरान जमकर नारे बाजी हुई। बता दें कि 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी।

कांग्रेस के 32 वार्डो के उम्मीदवारो ने भरा नामांकन

टूटीकंडी वार्ड से उमा कौशल, लोअर बाजार से उमंग बग्गा, बैनमोर से शीनम कटारिया, भटटाकुफर से नरेंद्र ठाकुर, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, न्यू शिमला से कुसुम लता, पट्योग से दीपक रोहाल ,नाभा वार्ड से सिमी नन्दा, राम बाजार से सुषमा कुठियाला ,रूल्दुभटठा से सत्या वर्मा, अनाडेल से उर्मिला कश्यप, समरहिल से जगदीश ठाकुर, बालूगंज से दलीप थापा, शांति विहार से विनीत शर्मा , कनलोग से अलोक पठानिया, टुटू से मोनिका भारद्वाज, कृष्णानगर से विपिन सिंह, इंजनघर से अंकुश वर्मा, अपर ढली से नरेंद्र चौहान, मल्याणा से शांता वर्मा, कसुम्पटी से लक्ष्मी चौहान, विकासनगर से रचना भारद्वाज , खलीनी से चमन प्रकाश, भराड़ी से जितेंद्र चौधरी, कैथू से कांता सुयाल, कच्चीघाटी से किरण शर्मा , फागली से रूप चन्द, जाखू से अतुल गौतम, संजौली से ममता चंदेल, लोअर ढली से विशाखा मोदी और कंगनाधार से राम रत्न वर्मा।

भाजपा के 22 वार्डो के उम्मीदवारो ने भरा नामांकन

भाजपा की ओर से बीते रोज 13 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिसमें एक कवरिंग प्रत्याशरी है। वहंी नामांकन के आखिरी दिन 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा , जिसमें भराडी से मीना चौहान, बालूगंज से किरण बावा , संजौली से सत्या कौंडल, इंजनघर से विकास थापटा, जाखू से राजन अग्रवाल , छोटा शिमला से संजीव चौहान ,फागली से कल्याण धीमान, नाभा से हेमा कश्यप, अपर ढली से कमलेश मेहता, लोअर ढली से सीमा विजन, राम बाजार से सुनंदा करोल, मज्याठ से निर्मला चौहान ,टुटीकंडी से रितु गौतम , खलीनी से पूर्णमल, कैथू से कमलजीत, कसुम्पटी से रचना झीना शर्मा ,मल्याणा से अम्बिा ठाकुर , बेनमोर से अनूप वैद , कनलोग से बृज सूद , पंथाघाटी से कुसुम ठाकुर, भटठाकुफर से सुशांत चौहान, कृष्णानगर वार्ड से बिट्टू पान्ना, कंगनाधार से रेणू चौहान, कच्चीघाटी से अलका कंवर, लोअर बाजार से भारती सूद, पटयोग से आशा शर्मा, अन्नाडेल से डॉ सपना कश्यप, समरहिल से शैली शर्मा, टूटू से मीनाक्षी गोयल, न्यू शिमला ने निशा ठाकुर, रुल्दू भट्टा से सरोज ठाकुर, विकास नगर से रमा कुमारी , सांगटी से कमल ठाकुर ने नामांकन भरा।

माकपा के चार उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

एमसी चुनाव में माकपा ने सिर्फ चार वार्डो में ही चुनाव लडेगा । मंलगवार को नामांकन के अंतिम दिन माकपा की ओर से समरहिल वार्ड से वीरेन्द ठाकुर ,टुटू वार्ड से दीक्षा ठाकुर , कृष्णानगर वार्ड से अमित कुमार और सांगटी से कपिल देव शर्मा ने अपना नामांकन भरा। एमसी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई हैं , आज प्राप्त 109 नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी। राहुल चौहान, एआरओ नगर निगम व एडीएम राहुल चौहान।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it