रखरखाव के अभाव में 108 वाहन जर्जर
केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन द्वारा मरीजों को उनके जल्द इलाज हेतु अस्पताल पहुचाने हेतु शुरू किये गए 108 संजीवनी वाहन की स्थिति दिनों दिन बदतर होती नजर आ रही है...

गौरेला। केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन द्वारा मरीजों को उनके जल्द इलाज हेतु अस्पताल पहुचाने हेतु शुरू किये गए 108 संजीवनी वाहन की स्थिति दिनों दिन बदतर होती नजर आ रही है । ज्ञात हो कि वाहन में पीड़ित केबिन में लगा एयर कंडीशन लगभग 2 साल से बंद पडा है ,आक्सीजन सिलेंडर के पाइप जगह जगह लीक हो गए हैं। साथ ही आगे एवं पीछे के दरवाजे खटारा होने के कारण सही ढंग से बंद नहीं हो रहे है एैसी स्थिति में पीड़ित एवं उनके साथ चल रहे परिजनों को सदा एक भय की स्थिति में देखा जाता है।
चालक विजय कुमार ने बताया कि वाहन की हालत सही नहीं है साथ ही ए.सी.बंद होने की वजह से मरीज एवं उनके परिजन चारों ओर से बंद वाहन की वजह से गर्मी में परेशान होते है। साथ ही दरवाजों के लाक खराब होने से बंद नहीं होते जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकेगा। चालक ने बताया कि वाहन के संबंध में जानकारी दी गई परंतु अभी तक वाहन को सही नहीं किया जा रहा है ।
कई बार जिला चिकित्सालय जो शहर से लगभग 120 कि.मी.दूरी पर है और मरीज को ले जाने में तकलीफो का सामना करना पडता है । वाहन में लगी लाइट भी जर्जर स्थिति में है जिससे रात्रि में मरीजों को लाने ले जाने में परेशानी हो रही है । बहरहाल यदि समय पर इस वाहन का रखरखाव नहीं किया गया तो कभी भी बडी दुर्घटना हो सकने से इंकार नहीं किया जा सकेगा । वाहन की स्थिति तीनों विकासखंड गौरेला पेण्ड्रा एवं मरवाही में लगभग एक जैसी ही दिखाई दे रही है ।


