राजस्थान में रविवार को कोरोना के 106 नए मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना के रविवार को 106 नए मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 948 पहुंच गई

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के रविवार को 106 नए मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 948 पहुंच गई । चिकित्सा विभाग के अनुसार हालांकि गत चौबीस घंटों में नये मामलों में 27 की कमी आई।
नए मामलों में सर्वाधिक 49 मामले जयपुर में सामने आए जबकि जोधपुर में 13, भीलवाड़ा में नौ, नागौर में आठ, अजमेर में सात, सिरोही में छह, उदयपुर में चार, बीकानेर एवं चित्तौड़गढ़ में तीन -तीन तथा बांसवाड़ा में दो नये मामले सामने आये।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 88 हजार 768 हो गई। प्रदेश में 71 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 78 हजार 254 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नये मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 948 हो गई। इनमें सर्वाधिक 410 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि जोधपुर में 105, बीकानेर में 97, अजमेर में 92, अलवर में 37 एवं उदयपुर में 34 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि छह जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9566 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ 23 हजार 221 नमूने लिए गए हैं।


