101 स्कूलों में एक साथ होगी आपदा से निपटने की मॉकड्रिल
भारत में पहली बार नोएडा के 101 स्कूलों में एक साथ भूकंप से बचाव व राहत के लिए माकड्रिल की जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक बैठक की गई।
नोएडा। भारत में पहली बार नोएडा के 101 स्कूलों में एक साथ भूकंप से बचाव व राहत के लिए माकड्रिल की जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक बैठक की गई।
बैठक का आयोजन आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ नोएडा द्वारा किया गया। जिसमे आपदा के समय स्कूलों में छात्रों को बचाने संबंधित होने वाली मॉकड्रिल पर चर्चा की गई। मॉकड्रिल की संभावित तिथि 27 अप्रैल 2017 रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी एनपी सिंह ने की। बैठक में 101 सरकारी तथा सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक अधिकारी, वोलिंटियर्स व आपदा प्रबंधक विशेषज्ञ मौजूद रहे।
इस दौरान आशा प्रभाकर ने स्कूलों में होने वाली आपदा मॉकड्रिल के तरीकों व प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं डॉ. कुमार राका ने स्कूल प्रधानाचर्या व प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर जिला अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि नोएडा सिस्मिक जोन-4 में आता है। इसलिए यह अन्य स्थानों के मुकाबले बेहद संवेदनशील है। लिहाजा मॉकड्रिल से हमे आपदा व भूकंप आदि के लिए और अधिक तैयार रहने की ट्रेनिंग मिलती है।


