नए सेक्टरें में बनेंगी 1000 औद्योगिक इकाईयां
विकसित करने के लिए खर्च हो रहे 684 करोड़, 50 हजार को मिलेगा रोजगार

नोएडा। औद्योगिक निवेश के लिए नोएडा में नए सेक्टर बनाए जा रहे हैं। इसे फेज-4 भी कहा जा सकता है। इसमें सात सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं। जिसमें 1000 से ज्यादा एमएसएमई और बड़ी औद्योगिक ईकाईयां लगेंगी। इससे 50 हजार के लगभग युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इन सभी सेक्टरों को पूरा करने में करीब 684 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें प्रगतिरत योजनओं पर 77 करोड़ और 177 करोड़ रुपए प्रस्तावित योजनाओं पर खर्च होंगे। खास ये है ये सभी सेक्टर नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस वे से जुड़े हुए है। ऐसे में आवाजाही और लॉजिस्टिक में आसानी होगी। यहां प्लाटों का आवंटन ई ऑक्शन के जरिए किया जा रहा है।
बता दे विगत पांच सालों में आईटी और आईटीईएस के नजरिए से शहर में 867 भूखंड आवंटित किए जा चुके है। यानी कुल 20 लाख 89 हजार 435 वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट हो चुका है। नए विकसित किए जा रहे सेक्टरों में अलग से योजना निकाली जा रही है। नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड योजना के तहत 79 भूखंडों की योजना निकाली थी। इसमें से 56 भूखंड की ई-नीलामी की गई।
दो दिनों में 45 भूखंडों का आवंटन किया गया। इन भूखंड का आरक्षित मूल्य करीब 107.34 करोड़ रुपए एवज में 233.23 करोड़ की बिड मिली। ऐसे में बोली आरक्षित मूल्य से करीब 117.28 प्रतिशत अधिक रही। इस प्रकार 45 भूखंड के ई ऑक्शन से प्राधिकरण को 125.9 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है।
सीईओ ने बताया कि नए विकसित किए जा रहे सेक्टरों में सेक्टर-155,156,157,159,145 पॉकेट सी, 151 और सेक्टर-158 शामिल है। इन सेक्टरों में अब तक 120 करोड़ रुपए का विकास किया जा चुका है।
जेवर एयरपोर्ट नजदीक
ये सभी सेक्टर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से जुड़े है। इनकी जेवर एयरपोर्ट से दुरी मात्र 40 किमी से भी कम है। जोकि औद्योगिक परिवेश और निवेश के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है। ये एक्सप्रेस वे दिल्ली और आगरा को सीधे जोड़ता है। इससे कच्चा मॉल लाने और तैयार मॉल जाने के लिए ट्रकों को शहर में प्रवेश नहीं करना होगा।
निवेश के नजरिए से पहले स्थान पर है नोएडा
यूपी सरकार की ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 के बाद प्रदेश के सभी शहरों से आए आकड़ों में नोएडा निवेश के मामले में सबसे आगे रहा। पिछले पांच सालों में नोएडा में 470 प्रतिशत निवेश बढ़ा है। अब जल्द ही यूपी सरकार की ओर से चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की जाने वाली है। जिससे निवेया के और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।


