युवाओं द्वारा 100 पेड़ लगाया गया
ग्राम खुड़मुड़ी में गांव के युवाओं व बच्चों द्वारा सार्वजनिक स्थान में 100 पेड़ लगाया गया

तिल्दा। ग्राम खुड़मुड़ी में गांव के युवाओं व बच्चों द्वारा सार्वजनिक स्थान में 100 पेड़ लगाया गया ।योगेन्द्र साहू ने जानकारी दिया कि आज प्रकृति पहले जैसे नहीं रही लोगों को ना शुद्ध हवा मिल रहा है नहीं बेहतर जिंदगी लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रकृति को बिगाड़ रहे हैं अंधाधुन पेड़ों की कटाई कर रहे हैं जिसका परिणाम अभी से ही देखने को मिल रहा है समय पर बारिश नहीं ।
तेज गर्मी और कई सारे बीमारियां जिसके कारण बने हुए हैं । आज देश दुनिया पतन की ओर आगे बढ़ रही है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ग्राम खुड़मुड़ी के युवकों ने प्रकृति को सजाने के लिए वृक्षारोपण का अभियान चालू किया है इस अभियान के द्वारा अपने गांव में वृक्ष लगाने के साथ-साथ बाकी अन्य गांवों में जागरूकता के लिए लोगों से बात करते रहेंगे। वृक्षारोपण में शामिल युवाओं योगेन्द्र साहू , शुभम पैकरा ,प्रदुम साहू ,कोमल ,युवराज,राजा, खिल्लु, खिलेंद्र,टिकेंद्र,लोकेश, हुमन, द्वारिका, मनोज, अरुण, निखिल, विमल, गजेंद्र, मोनेश, रोहित, मिथलेश, विनय, शिवदास, महेश, अजय, हीरालाल रीतेश, मयंक, विकास आदि उपस्थित थे।


