खदान से चोरी किया गया 100 टन कोयला जप्त
एसईसीएल के मानिकपुर खदान के बाहर खुले में चोरी कर रखे गए करीब 100 टन कोयला को मानिकपुर चौकी पुलिस ने जप्त किया है।

एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने दी दबिश
कोरबा। एसईसीएल के मानिकपुर खदान के बाहर खुले में चोरी कर रखे गए करीब 100 टन कोयला को मानिकपुर चौकी पुलिस ने जप्त किया है। अलग-अलग बोरियों में भरे कोयले को जप्त कर लिया गया लेेकिन कोयला चोर मौके से फ रार हो गए। इनकी कुछ साइकिलें जरूर जप्त की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक ने पदस्थापना के बाद से जिले में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। कबाड़ व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही कोयला कारोबारियों पर भी निगाह है।
उन्होंने मानिकपुर खदान का एक दिन पहले ही अवलोकन किया और खदान के आसपास कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई केसर पराग ने मातहतों के साथ खदान से लगे गांव भिलाईखुर्द में छापामारी कर बोरे में भरे और एकत्र किए गए कोयले का ढेर की शक्ल में मौजूद लगभग 100 टन कोयला बरामद किया है।
चोरी का कोयला की जप्ती कर उसे एसईसीएल प्रबंधन को सौंपा गया। मौके पर कोई कोयला चोर तो नहीं मिला लेकिन कोयला चोरी में उपयोग किए जाने वाले सायकल जरूर मिले हैं जिन्हें जप्त किया गया है।


