Begin typing your search above and press return to search.
पेरू के टिटिकाका झील से निकला 100 टन कचरा
पेरू के टिटिकाका झील से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत एक सफाई मुहिम के स्वयंसेवकों ने 100 टन से ज्यादा ठोस कचरा निकाला है
लीमा। पेरू के टिटिकाका झील से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत एक सफाई मुहिम के स्वयंसेवकों ने 100 टन से ज्यादा ठोस कचरा निकाला है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुहिम में शनिवार को पुनो शहर में 1500 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने शनिवार को भाग लिया, जिसमें प्लास्टिक बैग, डिस्पोजल बोतलें, टायर, डिब्बे और गिलास का संग्रह किया गया।
इसका आयोजन बाईनेशनल लेक टिटिकाका स्पेशल प्रोजेक्ट (पीईबीएलटी) के कार्यकर्ताओं ने लैटिन अमेरिकी पर्यावरण समूह क्लिप के साथ मिलकर किया था।
बाईनेशनल स्पेशल लेक टिटिकाका प्रोजेक्ट के प्रमुख अदन क्यूसोकाला ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा झील में कचरा फेंकना जारी है। यह झील 8,300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेरू व बोलीविया में फैली हुई है और खास महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल मानी जाती है।
Next Story


