जहरीला भोजन से 100 नवोदय छात्र बीमार
मिजार्पुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार रात विषाक्त भोजन से सौ से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए।

मिजार्पुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार रात विषाक्त भोजन से सौ से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। 60 छात्र-छात्राओं को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वहीं कुछ को पटेहरा विद्यालय पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम बुलाकर उपचार कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम मड़िहान पूरी रात अस्पताल में रहे और बच्चों की स्थिति पर नजर रखी। सुबह जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, पटेहरा ब्लॉक मुख्यालय पर जवाहर नवोदय विद्यालय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चे आवासीय व्यवस्था में शिक्षण कर रहे हैं।
बताते हैं कि बुधवार रात सभी बच्चों ने रात में एक साथ मेस में भोजन किया और सोने चले गए। रात में साढ़े ग्यारह बजे के करीब कुछ बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया। कुछ ही देर में उल्टी दश्त भी होने लगी। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया।
विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाचार्य ने बच्चों का उपचार शुरू कराने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी होते ही मड़िहान एसडीएम सीपी तिवारी मौके पर पहुंचे और वाहनों में भरकर गंभीर बीमार बच्चों को मड़िहान सीएचसी भेजा। जबकि बाकी बच्चों का उपचार विद्यालय में ही वही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को बुलाकर शुरू कर दिया। दोनों जगह बच्चों का उपचार हो रहा है। सुबह जिला मुख्यालय से भी चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है।
एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर जुटे हैं। दो छात्रों शिवशंकर सिंह और संदीपा की हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर किए गए। वहीं तकरीबन 10 बच्चे अचेतावस्था में हैं। कुल बीमार विद्यार्थियों में 37 छात्राएं और बाकी छात्र हैं।
भोजन के जहरीला होने की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि भोजन मंे कोई जहरीला पदार्थ मिल जाने से ऐसा हुआ है।
एसडीएम सीपी तिवारी का कहना है कि बच्चों के बीमार होने के प्रत्येक पहलू की जांच हो रही है। लापरवाही बरतने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। किचेन में रखे भोजन को भी सुरक्षित रखवा लिया गया है। उसकी भी जांच कराई जाएगी।


