राजधानी के लिए 9 जिलों से चलेगी 100 एसी बसें
बिलासपुर ! प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस समय 25 हजार करोड़ के निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

पूरे प्रदेश में 25 हजार करोड़ के निर्माण कार्य अंतिम चरण में- मूणत
बिलासपुर ! प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस समय 25 हजार करोड़ के निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश के 9 जिलों से राजधानी के लिए 100 एसी बस शुरू की जाएगी।
वर्ष 2017 में ये निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे। प्रदेश की खस्ताहाल सडक़ों की हालत को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सडक़ों के लिए नए नियम बनाए हैं। एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। शिकायत मिलने पर जिन सडक़ों पर गड्ढा होगा उसे 15 दिन के भीतर पाट दिया जाएगा। यदि सडक़ मरम्मत करने वाली एजेंसी 15 दिन के भीतर सडक़ मरम्मत नहीं करेगी तो विभाग त्वरित कार्रवाई कर सडक़ बनाने का काम पूरा करेगा तथा कंपनी से मरम्मत की राशि वसूल की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश की जनता को राजधानी तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था शुरू की जा रही है। जल्द ही प्रदेश के 9 जिलों से 100 एसी बस राजधानी के लिए नियमित सेवा शुरू की जाएगी। प्रदेश के किसी भी हिस्से से यह बस निर्धारित समय पर राजधानी पहुंचेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि एक साल के भीतर बिलासपुर से रायपुर के बीच सडक़ मार्ग से लोग सवा घंटे में राजधानी पहुंच सकेंगे। वर्तमान में दो घंटे से अधिक समय लगता है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राजेश मूणत ने यह भी कहा कि वर्ष 2018 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे। सरकार भाजपा की बनेगी और वे फिर से मंत्री बनेंगे। शराबबंदी को लेकर मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पूर्व में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में कार्पोरेट बना था। मास्टर प्लान को लेकर कमेटी की रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों व अस्पताल को सडक़ से जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। आज लोक निर्माण विभाग की मैराथन बैठक में विभाग के सचिव सुबोध कुमार, कलेक्टर अन्बलगन पी के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पांच घंटे से अधिक समय तक बैठक चली।
महापौर ने कहा- मंत्री जी सडक़ें बनवा दीजिए
शहर की बदहाल सडक़ों को लेकर परेशान महापौर किशोर राय ने आज लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत को ज्ञापन सौंपा तथा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली 17 सडक़ों तथा शहर विकास के लिए अधूरे काम पूरा कराने की मांग की।
महापौर ने शनिचरी, देवकीनंदन चौक से लेकर सिटी कोतवाली, पुराना अरपा पुल तक सिम्स के पीछे की सडक़, कुदुदंड, सिंधी कालोनी, रायपुर मार्ग जरहाभाठा तक की 5000 मीटर सडक़ बनाने के लिए काम में तेजी लाने की मांग मंत्री से की है। इसके अलावा जगमल चौक से लालखदान तक खनिज मद से प्राप्त 10 करोड़ की राशि से कल्वर्ट व चौड़ीकरण कार्य लालखदान तक बनने वाली रोड में 800 मीटर की सडक़ बनाने, जवाली पुल का चौड़ीकरण, सुभाष चौक से नूतन चौक एवं राजकिशोर नगर चौक तक सडक़ चौड़ीकरण, कोनी रोड में कल्वर्ट का निर्माण एवं चौड़ीकरण, पेण्ड्रीडीह सकरी बाईपास रोड पर बेजा कब्जा हटाने तथा फ्री लेफ्ट टर्न बनाने की मांग की है। महापौर किशोर राय ने मंत्री को यह भी बताया कि गांधी चौक से लेकर तारबाहर चौक तक सडक़ चौड़ीकरण का काम छ: माह से अधूरा पड़ा है। अधिकारियों को निर्देश देकर काम तो पूरा करवा दीजिए।


