मासूम से दुष्कर्म की कोशिश मामले में 10 साल कैद
राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक सात साल की मासूम के अपहरण और दरिंदगी की कोशिश मामले में पॉक्सो न्यायालय ने आज अभियुक्त दस साल की कैद और दस हजार रुपए का अर्थ दण्ड की सजा सुनाई

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक सात साल की मासूम के अपहरण और दरिंदगी की कोशिश मामले में पॉक्सो न्यायालय ने आज अभियुक्त दस साल की कैद और दस हजार रुपए का अर्थ दण्ड की सजा सुनाई।
पॉस्को कोर्ट की जज ने चालान पेश करने के 61 दिन बाद ही फैसला सुना दिया है। यह घटना जिले सिंघाना थाने के इलाके के डूमोली गांव में चार मार्च को घटित हुई थी। पुलिस कुछ घंटे बाद ही आरोपी रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया था और नौ मार्च को चालान पेश कर दिया था।
मामले के अनुसार सात साल की मासूम बच्ची शादी में मामा के घर आई थी। यह घटना शाम चार मार्च 2022 की है। आरोपी पाटन के डाबला बिहार निवासी रतनलाल वहां बर्तन साफ करने आया था। बच्चों के साथ खेल रही मासूम को दुकान से टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। गांव में दुकान से बच्ची को टॉफी दिलाने और फिर साथ लेकर दुष्कर्म की नियत से खेतों में ले गया। वहां खेल रहे बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कुछ घंटों बाद बच्ची को बरामद कर लिया था। इसके बाद चार मार्च की देर रात को सिंघाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।


