जम्मू से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रद्द
आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह के बारे में हरियाणा में पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत के आने वाले फैसले काे देखते हुए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से गुजरने कई ट्रेन स्थगित कर दी गई

जम्मू। यौन शोषण मामले के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह के बारे में हरियाणा में पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के आज के आने वाले फैसले काे देखते हुए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली 10 से अधिक ट्रेन स्थगित कर दी गयी हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा,“राम-रहीम पर आने वाले फैसले के कारण पंजाब और हरियाणा में कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर 10 ट्रेनों को स्थगित किया गया है।”
उन्होंने बताया कि इसके कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ है।
उन्होंने कहा,“प्रारंभ में ट्रेनों को 48 घंटों के लिए स्थगित किया गया था लेकिन पड़ाेसी राज्यों की स्थिति को देखने के बाद इसे और बढ़ाया भी जा सकता है।”
उन्होंने बताया कि अपनी बुकिंग रद्द कराने के लिए लोग बड़ी संख्या में सुबह से ही स्टेशन पर पहुंच गए थे।
कटरा से आने वाली सभी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।


