दुष्कर्म व ठगी के फरार आरोपी पर 10 हजार का ईनाम
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर अनाचार करने के बाद पीड़िता से 6 लाख 50 हजार की ठगी करके फरार होने वाले आरोपी युवक को पुलिस तलाश नहीं कर पाई

बिलासपुर। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर अनाचार करने के बाद पीड़िता से 6 लाख 50 हजार की ठगी करके फरार होने वाले आरोपी युवक को पुलिस आज तक तलाश नहीं कर पाई। पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी अमित कन्नौज को गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम में देने की घोषणा की है। आरोपी कोटा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसके खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 376, 420 एवं 34 के तहत मामला दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के गुलिया परिसर में रहने वाला 35 वर्षीय आरोपी अमित कन्नौज पिता राम कुमार जो कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके बाद वह युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। इस बीच आरोपी युवक ने युवती से 6 लाख 50 हजार रुपए भी ऐठ लिया।
युवती को जब पता चला कि अमित शादीशुदा है। उसके बाद युवती ने अपना रुपया वापस मांगा कुछ रकम वापस किया बाकी रकम को डकार गया। युवती ने इसकी शिकायत एसपी से की थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित कन्नौज के खिलाफ धारा 376, 420, 34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी का पता लगाने में जुटी रही, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच की टीम भी उसे तलाश नहीं पाई।
उसके बाद पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने आरोपी अमित को गिरफ्तार करवाने वाले को दस हजार ईनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


