दीपावली पर 10 जगहों पर आग लगी
गुरुवार रात दीपावली की आतिशबाजी, दीये और शार्ट सर्किट से करीब 10 जगहों पर आग लगी

गाजियाबाद। गुरुवार रात दीपावली की आतिशबाजी, दीये और शार्ट सर्किट से करीब 10 जगहों पर आग लगी। इनमें से कुछ स्थानों पर दमकल ने आग बुझाई तो कहीं लोगों ने खुद आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बृज विहार के डबल स्टोरी क्वार्टर में शिव मंदिर के पास शुक्रवार तड़के 4 बजे बिजली का तार गिरने से आग लगी गई।
आग की चपेट में आने से एक वैगनआर कार, तीन स्कूटी और एक बाइक जल गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में आतिशबाजी से एक सूखे पेड़ और खाली प्लॉट के कूड़े में आग लग गई। मौके के पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जबकि आतिशबाजी से वृंदावन ग्रीन सोसायटी में रात 10:32 बजे कूड़े के ढेर में आग लग गई। साहिबाबाद थाने के पास चड्ढ़ा फोटो स्टेट की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक खड़े की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं राजेंद्र नगर स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के पास कूड़े, शक्ति खंड के एक फ्लैट, खोड़ा के एक बारात घर समेत अन्य जगहों पर आतिशबाजी के चलते आग लग गई। वैशाली फायर स्टेशन के अग्निशमन विभाग अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि कुछ जगहों पर गाड़ी पहुंचने से पहले ही लोगों ने काबू पा लिया था। बाकि सभी जगहों पर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी व अधिकारी सर्तक थे। इसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ।
फर्जी सूचना पर फर्रुखनगर पहुंची दमकल की गाड़ी
साहिबाबाद फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी अबुल अब्बास हुसैन ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे एक युवक ने फायर स्टेशन फोन कर फर्रुखनगर के एक पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दिन दमकल की गाड़ियां फर्रुखनगर के लिए रवाना हो गई। फर्रुखनगर पहुंचने के बाद पता चला कि आग नहीं लगी। अधिकारियों ने गांव के लोगों ने आग के पूछा, मगर लोगों ने आग की किसी भी घटना से इंकार कर दिया। इसके बाद गाड़ियों वापस आ गई। पुलिस फर्जी सूचना देने वाली की तलाश कर रही है।
पिछले साल से कम लगी आग
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार दीपावली के दिन कम आग लगने की घटनाएं हुई। पिछले साल ट्रांस हिंडन में 18 जगहों पर पटाखे, दीए और शार्ट सर्किट से आग लगी। जबकि इस साल उससे कम आग लगने की घटनाएं हुई है। अधिकारियों का मानन है कि इस बार पटाखे कम फोड़े गए है। इसी वजह से घटनाएं भी कम हुई हैं।
अवैध रूप से पटाखा बेच रहे चार युवक गिरफ्तार
दीपावली पर ट्रांस हिंडन में अवैध रूप से पटाखा बेच रहे चार युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 51 पेटी पटाखे बरामद किए हैं। तीन आरोपी साहिबाबाद के पुराने बस स्टैण्ड और एक खोड़ा में पटाखे बेच रहा था। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि गुरुवार रात दीपावली त्योहार पर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान साहिबाबाद के पुराने बस स्टैण्ड पर पटाखे बेचने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पटाखा बेच रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 पेटी पटाखे बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपी पसौंडा निवासी नाजिम, सद्दाम और तौफिक है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे फर्रुखनगर के असालतनगर से पटाखे लाकर साहिबाबाद में बेच रहे थे। सुप्रीम कोर्ट से रोक लगने से पहले ही उन्होंने पटाखों की खेप मंगा लिया था। उसे खपाने के लिए वे साहिबाबाद में गुपचुप तरीके से बेच रहे थे। वहीं खोड़ा पुलिस ने प्रताप विहार में पटाखे बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से तीन पेटी पटाखे बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी इंदिरापुरम के न्याय खंड-2 निवासी हरीचंद है।


