बिहार में अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत, 5 घायल
बिहार में पूर्वी चंपारण , सीतामढ़ी, औरंगाबाद , बेगूसराय ,रोहतास ,गोपालगंज और कैमूर जिले में अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए

पटना। बिहार में पूर्वी चंपारण , सीतामढ़ी, औरंगाबाद , बेगूसराय ,रोहतास ,गोपालगंज और कैमूर जिले में अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए।
मोतिहारी,से प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में आज तड़के सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।बहुअरवा गांव के तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान बहुअरवा गांव निवासी बाबूलाल राय का पुत्र नन्हक राय (18) और राजेन्द्र राय का पुत्र भुअर राय (20) के रूप में की गयी है। घायल युवक मुक्ति राय का पुत्र नीतीश कुमार है जिसे गंभीर स्थिति में मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीतामढ़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के बेलसंड थाना के सरैया गांव में आज बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। सरैया गांव निवासी राम प्रताप साह (50) और उसका पुत्र उमेश साह (25) खेत में काम कर रहा था तभी खेत में पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में दोनो आ गये । इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी।शवों को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


