Begin typing your search above and press return to search.
मेरठ में 10 और कोरोना पोजेटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 196
उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 196 पहुंच गई है

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 196 पहुंच गई है।
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड 19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी और मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकुमार ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि नये कोरोना संक्रमितों में पुर्वा अब्दुलवली से एक, रजबन से एक, शाहपीरगेट से एक, साबुन गोदाम से एक, पल्हैड़ा से एक, रविन्द्रपुरी से एक महिला और जैदीफार्म से चार लोग शामिल हैं।
उन्होने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 65 स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर चुके है। इस प्रकार जिले में अब 122 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
Next Story


