बिहार में यूनियन बैंक से 10 लाख रुपये लूटे
बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब 10़25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब 10़25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लुटेरों में बैंक में दहशत पैदा करने के लिए गोली भी चलाई, हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, यूनियन बैंक की रामपुर रत्नाकर शाखा में दोपहर के बाद पांच से सात की संख्या में ग्राहक के रूप में आए लुटेरों ने धावा बोल दिया और कैश काउंटर पर बैठे कैशियर को हथियार का भय दिखाकर वहां रखे सारे पैसे लूट लिए। लुटेरों से इस दौरान कई ग्राहकों से भी पैसे लूटे।
लुटेरों ने इस दौरान बैंक में गोलीबारी भी की हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी निकाल ले गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरों के हाथ करीब 10़ 25 रुपये लगे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा जिले से निकलने वाले रास्तों पर वाहनों की जांच की जा रही है।


