लेक्चरर के घर से 10 लाख रुपये की चोरी
बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू एरिया पीपरपांती इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक कॉलेज लेक्चरर के घर से करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है
गया। बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू एरिया पीपरपांती इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक कॉलेज लेक्चरर के घर से करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड के हंटरगंज में एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत राजीव रंजन तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ भोज कार्यक्रम में शामिल होने रविवार दोपहर औरंगाबाद गये हुए थे।
इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने देर रात उनके घर पर धावा बोला और खिड़की काटकर अंदर प्रवेश कर गये। अपराधी घर में रखे करीब सात लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 25 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घर के दूसरे तल्ले पर मौजूद श्री तिवारी के भाई आज सुबह जब रोजमर्रा का सामान खरीदने नीचे उतरे तो उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी।
इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


