कारोबारी से की दस किलो सोने की लूट
गाजियाबाद के नए एसएसपी बने वैभव कृष्ण का बीती रात बदमाशों ने व्यपारियो से दस किलो सोना लूट की वारदात को देकर स्वागत किया और उनके सामने एक चुनौती खड़ी कर दी जिसमें एक दिन पहले एसएसपी ने लुटेरों

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नए एसएसपी बने वैभव कृष्ण का बीती रात बदमाशों ने व्यपारियो से दस किलो सोना लूट की वारदात को देकर स्वागत किया और उनके सामने एक चुनौती खड़ी कर दी जिसमें एक दिन पहले एसएसपी ने लुटेरों, बदमाशों के खिलाफ सख्त करवाई करने व एक्शन प्लान बनाने की बात कही लेकिन उनके द्वारा लिए गए एसएसपी का चार्ज एक दिन बीता ही था कि बदमाशों ने साहिबाबाद में एक सोने के कारोबारी से दस किलो सोना लूटने की घटना को अंजाम दे दिया।
जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में सारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश व छानबीन शुरू कर दी लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। पुलिस ने बताया कि लूट 11 बजे हुई लेकिन पुलिस को सूचना दो घण्टे बाद मिली। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है अपनी कई टीमें लगा दी है।
कारोबारी रोहित जैन ने बताया कि हम बीती रात अपने दोस्त दिल्ली निवासी दीपक के पास आये थे फिर हम तीनो दोस्त ड्राइवर रामसीश के साथ सोने के सैंपल दिखाने मेरठ गए थे फिर करीब 12 बजे वापस लौट रहे थे और जैसे हम साहिबाबाद अंडर पास जीटी रोड पर पीछे से हमारी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और उसके बाद चार बदमाश अपनी कार से उतरे और दो ने खुद को पुलिसवाला बताया इन सभी के पास हथियार थे।
इसके बाद व्यापारियों की गाड़ी में बदमाश बैठ गए और उन्हें साहिबाबाद में वजीराबाद रोड पर ले गए। यहां बदमाशों ने व्यापारियों से 10 किलो सोना लूट लिया। यह सोना सैंपल का सोना था और इसकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही हैं। जो मुंबई से दिल्ली आए कारोबारी पहले मेरठ लेकर गए थे और फिर मेरठ से वापस लौट रहे थे। गाड़ी में रोहित जैन नाम के कारोबारी थे और उनके साथ दीपक, किशन और ड्राइवर रामाशीष नाम के व्यक्ति थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लूट की गूंज पहुंची पुलिस मुख्यालय
इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई जिस पर पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि हमें बदमाशों के बारे में जानकारी मिल गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगा दी है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


