जंगल से 10 जुआड़ी गिरफ्तार, 6 लाख जब्त
छेरकाबांधा जंगल में जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिलासपुर। छेरकाबांधा जंगल में जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से 6 लाख 2 हजार रूपए जब्त किये गए हैं। बताया जाता है कि बिलासपुर में रहने वाले दो आरोपी लंबे समय से जुआं खिलाने के कारोबार करते हुए जुआं का फड़ चला रहे थे। फड़ चलाने वाले दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जाता है कि कोटा थाना क्षेत्र में विगत कई वर्षों से जुआं खिलाने का कारोबार चल रहा था। नव पदस्थ आईजी दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के आने के बाद कोटा पुलिस अलग-अलग तीन टीम बनाकर पहली बार जुआं फड़ में दबिश दी है।
बताया यह भी जाता है कि जिस जगह पर जुआं का फड़ चल रहा था वहां पर दो दर्जन से अधिक लोग दांव लगा रहे थे लेकिन पुलिस ने सिर्फ 10 लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई। कोटा पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मिडिया प्रभारी नीरज चंद्राकर ने बताया कि कोटा एसडीओपी विश्वदीपक त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिला कि छेरकाबांधा जंगल में कई लोग जुआं खेलते हुए लंबा दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोटा एसडीओपी ने थाना प्रभारी के अलाव अन्य जवानों को लेकर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस की टीम को देखते ही जुआरियों के बीच अफरा तफरी मच गई।
पुलिस के अधिकारी एवं जवानों ने भाग रहे 10 जुआरियों को पकड़ लिया और उन्हें थाना ले आए। जहां पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनका नाम रमेश गुप्ता, श्याम किशोर, दिनेश गुप्ता, कमलजीत छाबड़ा, ईश्वर वैष्णव है जो सभी लोरमी के रहने वाले हैं। वहीं अन्य आरोपियों ने बताया कि उनका नाम विजय पटेल, बनवारी दास महंत, रफीक मोहम्मद, शहादत अली और विनय कुमार है। वे सभी लोग कोरबा के करतला और दर्री के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 2 हजार रूपए जब्त किया है। कोटा पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करके आगे की विवेचना में लगी हुई र्है।
वाहन, मोबाइल की जब्ती नहीं
इस मामले में सबसे बड़ा आश्चर्यजनक पहलू यह है कि कोटा पुलिस ने जुआरियों से लाखों रूपए जब्त करने के बाद भी न तो मोबाइल और न ही एक भी वाहनों को जब्ती नहीं बनाया है जो पूरी तरह संदिग्ध है। बातया यह भी जाता है कि कई जुआरियों को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया।
फड़ चलवाने वाले दोनों आरोपी कहां गए
लम्बे समय से जुआं का फड़ चलाकर कारोबार करने वाले बिलासपुर के आरोपी दिलीप सिंधी और गोलू सिंह को कोटा पुलिस पकड़ नहीं पाई जबकि दोनों आरोपी जुआं फड़ में बैठकर जितने वालों से रकम वसूल कर रहे थे। लेकिन पुलिस की टीम उन्हें नहीं पकड़ पाई।


