Begin typing your search above and press return to search.
तमिलनाडु में दो गुटों के बीच झड़प के बाद लाठीचार्ज में 10 घायल
तमिलनाडु में विल्लिप्पुरम जिले के पेरम्बई गांव में दो गुटों की झड़प पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में 10 लोग घायल हो गए

पुड्डुचेरी। तमिलनाडु में विल्लिप्पुरम जिले के पेरम्बई गांव में दो गुटों की झड़प पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में 10 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कि पेराम्बाई गांव में कल देर शाम दोनों गुट के बीच झड़प पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इन दोनों गुटों के बीच मंदिर में झड़प हुई थी। कल इनमें से एक गुट अपनी गायों को लेकर यहां मट्टू पोंगल मनाने आया था। दूसरे गुट में इस पर आपत्ति जताई और दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गयी।
पुलिस ने झड़प पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें 10 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है किसी भी हिंसक घटना को रोकने के लिए गांव में सशस्त्र पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
Next Story


