सउदी अरब में मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मृत्यु – सुषमा स्वराज
सउदी अरब में बुधवार को एक मकान में आग लग जाने से उसमें रह रहे कम से कम 10 भारतीयों की मृत्यु हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

नई दिल्ली। सउदी अरब में बुधवार को एक मकान में आग लग जाने से उसमें रह रहे कम से कम 10 भारतीयों की मृत्यु हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंगसाइट ट्विटर पर लिखा,
'मुझे नजरान में आग की घटना का पता चला है, जिसमें हमने 10 भारतीय नागरिकों को खो दिया और छह घायल अस्पताल में हैं।'
बता दें विद्या एस नाम की एक महिला ने घटना में मारे गये एक व्यक्ति के शव को वापस स्वदेश लाने में मंत्री की मदद मांगी थी, जिसके प्रत्युत्तर में सुषमा ने ये कहा।
सुषमा ने कहा,
'मैंने जेद्दाह के महावाणिज्यदूत से बात की है। नजरान जेद्दाह से 900 किलोमीटर दूर है। हमारे कर्मी पहली उपलब्ध उड़ान से जा रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि हमारे महावाणिज्यदूत नजरान के गवर्नर से संपर्क में हैं। वह नियमित रूप से मुझे ताजा जानकारी दे रहे हैं।
दस भारतीयों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हुई है जिसकी पहचान नहीं हुई है। इससे पहले अरब न्यूज ने सउदी नागरिक सुरक्षा के हवाले से बताया कि दक्षिणी नजरान स्थित इस मकान में 11 कामगार मारे गए जबकि छह घायल हो गए. ये सभी लोग भारत और बांग्लादेश से हैं।
I am aware of the fire tragedy in Najran in which we have lost 10 Indian nationals and six injured are in the hospital. /1 https://t.co/feOTqPnn2E
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 12, 2017
I have spoken to Consul General Jeddah. Najran is 900 Kms from Jeddah. Our staff is rushing by the first flight available. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 12, 2017
Our Consul General is in touch with the Governor of Najran. He is updating me on regular basis. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 12, 2017
10 Indians killed, six injured in fire in Saudi Arabia, Sushma Swaraj ...


