केन्द्र के विशेष प्राथमिकता वाले जिलों में छत्तीसगढ़ के 10 जिले शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के 10 जिलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष प्राथमिकता देने और इन जिलों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के 10 जिलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष प्राथमिकता देने और इन जिलों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्णय का स्वागत किया है।
इनमें नक्सल हिंसा पीड़ित आठ जिलों सहित कोरबा और महासमुन्द जिलों को भी शामिल किया गया है। नक्सल समस्या ग्रस्त राजनांदगांव जिले को और बस्तर संभाग के सभी सात जिले बस्तर (जगदलपुर), कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा भी इनमें शामिल हैं।
डॉ.सिंह ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से बस्तर अंचल सहित प्रदेश के अन्य तीन जिलों में भी विकास के लिए राज्य और केन्द्र अब और भी अधिक तालमेल के साथ काम करेंगे। इससे बस्तर संभाग के जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में निश्चित रूप से तेजी आएगी। केन्द्र और राज्य के अधिकारियों में समन्वय और अधिक बढ़ेगा।


