मैक्सिको में गैंगवार में 10 लोगों की मौत
मैक्सिको में मिकहोआकान राज्य के उरूआपान शहर में दो गुटों के बीच गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में मिकहोआकान राज्य के उरूआपान शहर में दो गुटों के बीच गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं।
बीबीसी न्यूज के अनुसार स्थानीय लोगों ने जोरदार गोलीबारी की आवाजें सुनकर मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां से सैनिकों के इस्तेमाल में लाए जाने वाले हथियारों को बरामद किया।
सरकारी अभियोजकों का कहना है कि यह लोस वियाग्रा और जेलिस्को न्यू जेनरेशन कारटेल गिरोहों के बीच आपसी गैंगवार का नतीजा है। इस क्षेत्र में इस वर्ष मार्च माह तक जोरदार हिंसा हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लेामबारडिया शहर को उरूआपान से जोड़ने वाली सड़क पर यह गैंगवार हुआ। सुरक्षा बलों ने मौके पर जाकर वहां से नौ शवों को बरामद किया और एक घायल ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि ये दोनों संगठन मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त हैं।


