रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लाकडाउन में 10 दिन का और इजाफा
कोरोना संक्रमण की स्थिति में अपेक्षित सुधार नही होने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में लाकडाउन में 10 दिन का और इजाफा कर दिया गया है

रायपुर। कोरोना संक्रमण की स्थिति में अपेक्षित सुधार नही होने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में लाकडाउन में 10 दिन का और इजाफा कर दिया गया है। बस्तर संभाग को छोड़कर अधिकांश जिलों में हालांकि इस बार कई रियायतें भी दी गई है।
रायपुर के कलेक्टर डा.एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले को 17 मई की सुबह 6.00 बजे तक के लिए पूर्ववत कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए हैं।इस अवधि में रायपुर जिले की सभी सीमाए पूर्णतः सील रहेगी।यह आदेश वर्तमान में जारी कंटोनमेंट के समाप्ति दिनांक 06मई की सुबह 6.00 बजे के तत्काल बाद से लागू हो जाएगा।इस दौरान सभी बाजार, माल, सुपर बाजार, मैरिज हाल, स्विमिंग पूल, क्लब, सैलून/ब्यूटी-पार्लर तथा जिम इत्यादि बंद रहेगे।सभी शराब दुकाने एवं बार बंद रहेगें।
इस दौरान उप पंजीयक कार्यालय टोकन सिस्टम के साथ खुलेंगे। टेलीकाम, रेलवे एवं एयरपोर्ट संचालन व रख-रखाव से जुड़े कार्यालय/वर्कशाप, रेक प्वाइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य, खाद्य सामग्री के थोक परिवहन, धान मिलिंग हेतु परिवहन की अनुमति पूर्ववत रहेगी।स्कूल एवं कालेज विद्यार्थियों हेतु बंद रहेगें।शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर कोचिंग क्लासेंस सहित अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी।
इसके अलावा दुर्ग में 17 मई,जशपुर में 15 मई तक,कांकेर में 16 मई तक,बिलासपुर में 15 मई तक,राजनांदगांव में 15 मई तक,नारायणपुर में 15 मई तक तथा बीजापुर में 12 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है।


