नशा मामलाें में 10 भगौड़ों की प्रत्यार्पण प्रक्रिया तेज हो : अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से नशे के मामलोें में भगौड़ा करार दिये गये दस प्रवासी भारतीयों के प्रत्यार्पण का मामला कनाडा सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया है

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से नशे के मामलोें में भगौड़ा करार दिये गये दस प्रवासी भारतीयों के प्रत्यार्पण का मामला कनाडा सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया है।
श्री सिंह ने आज यहां बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर इन मामलों में भगौड़ों के प्रत्यार्पण की प्रक्रिया तेज करने को कहा है क्योंकि इन केसों में प्रत्यार्पण की प्रक्रिया पिछले तीन-चार साल से लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश से नशे का नामोनिशान मिटाने के लिए ठोस कदम उठा रही है तथा नशे के कारोबार ये जुड़े ऐसे मामलों को भी जोरदार ढ़ंग से उठाने का भी फैसला किया है।
नशे के नेटवर्क से जुड़े तथा कनाडा में रह रहे तथा भगौड़ा घोषितों में सरबजीत सिंह संधार, रंजीत औजला, निरंकारी ढिल्लों, गुरसेवक, अमरजीत, परदीप, लंबर सिंह दलेह, अमरिंदर, परमिंदर देव और रंजीत कहलों के नाम शामिल हैं।


