गांजा की तस्करी व ब्रिकी करते 10 आरोपी गिरफ्तार
नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है

रायपुर। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकरए पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया हैं ।
थाना डीण्डीण्नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति 02 नग चारपहिया वाहन में गांजा रखकर भिलाई से रायपुरा डी.डी.नगर की ओर आ रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डीण्डीण्नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकडऩे हेतु नाकेबंदी पाईंट लगाने के साथ ही आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये नंबर के वाहनों को रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ गेट पास आता देख चिन्हांकित कर रूकवाया गया।
दोनों चारपहिया वाहनों में 4 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप सिंग सोनू सिंग दीपाकर मजुमदार एवं लक्की सिंग निवासी दुर्ग एवं रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने पर वाहनों में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 07 किलो 100 ग्राम गांजा तथा कार जब्त किया इधर थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गांजा बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रोशन वर्मा रोशन राय एवं महावीर पाण्डेय निवासी रायपुर होना बताये तथा एक लडक़ा विधि के साथ संघर्षरत बालक है। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर दोपहिया वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 7 ग्राम गांजा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं घटना से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन तथा बिक्री रकम 2600ध्. रूपये जुमला कीमती लगभग 1 100,000रूपये जप्त किया गया वही थाना गुढिय़ारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के महिला की पतासाजी कर चिन्हांकित कर गांजा बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रीमती भुनेश्वरी धीवर निवासी गोगांव गुढिय़ारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर महिला आरोपी श्रीमती भुनेश्वरी धीवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 03 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30 00ध्. रूपये जप्त किया गया मामले में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गइ इसके अलावा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिव शम्भू झारिया तथा बुधिया बाई निवासी कबीरधाम का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।


