Begin typing your search above and press return to search.
चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में 1 छात्र घायल
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक छात्र गिर कर घायल हो गया
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक छात्र गिर कर घायल हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि धनघटा क्षेत्र के उमरिया बाजार निवासी परमात्मा अग्रहरि का पुत्र अविनाश अग्रहरि बस्ती में सिविल ट्रेड से पालीटेक्निक द्वितीय वर्ष का छात्र है।
वह आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से खलीलाबाद आ रहा था। खलीलाबाद स्टेशन पर स्टापेज न होने के कारण छात्र ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गया।
घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।गौरतलब है कि पिछले दिनोें बस्ती राजकीय पालीटेक्निक में अध्ययनरत छात्रा की ट्रक से कुचलकर मृत्यु हो गयी थी।इसके विरोध में छात्रों ने बहुत बवाल किया था जिसमें कई छात्र एवं पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।
Next Story


