जीप पलट जाने से 1 व्यक्ति की मौत, 2घायल
राजस्थान के करौली जिले के हिंडोन सिटी के सुरोठ थाना क्षेत्र में सड़क पर बने खड्डे में आज जीप के पलट जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा दो घायल हो गये
जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के हिंडोन सिटी के सुरोठ थाना क्षेत्र में सड़क पर बने खड्डे में आज जीप के पलट जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा दो घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार सुरोठ थाना क्षेत्र में आज सवेरे मुनीर खान अपने दो साथियों के साथ हिंडोन की ओर आ रहा था तभी सुरोठ थाना क्षेत्र केे विवेकानंद स्कूल के पास सड़क पर बने गड्डे के कारण जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे मुनीर खां की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उसमें सवार दो युवक घायल हो गये ।
दोनों घायलों को ग्रामीणों और पुलिस ने जीप से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खराब होने के कारण जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल में रखवाया है।


