जम्मू ग्रेनेड विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत, 30 घायल, संदिग्ध गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को ग्रेनेड हमले के कुछ घंटों बाद कश्मीर के कुलगाम जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को ग्रेनेड हमले के कुछ घंटों बाद कश्मीर के कुलगाम जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया और दावा किया कि हमले के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ है, ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मनीष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी की पहचान कुलगाम के यासिर अहमद भट्ट के रूप में की गयी है और उसने हमले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। आरोपी ने यह भी कहा है कि उसने हिजबुल के निर्देश पर ग्रेनेड हमला किया। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद विशेष टीमों का गठन किया गया और शहर तथा उसके बाहरी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी जबकि शहर से बाहर जाने वाले हर वाहन को रोकर जांच की गयी।
श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार जींस की जैकेट और पैंट पहने हुए तथा लाल रंग का एक बैग लिये हुए एक युवक को विस्फोट के बाद घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिया था। इसके बाद टीमों को अलर्ट किया गया और उन्हें युवक की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध को नगरोटा टॉल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल ली और कहा कि इस हमले के पीछे हिजबुल का हाथ है।
जम्मू के जनरल बस स्टैंड में शक्तिशाली ग्रेनेड विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य 30 घायल हो गये जिनमें तीन ही हालत गंभीर है। पुलिस ने पुष्टि की है कि राज्य सड़क परिवहन निगम टर्मिनस में ग्रेनेड विस्फोट से पूरा शहर दहल गया। उन्होंने कहा कि विस्फोट बहुत शक्तिशाली था और लोग सुरक्षित स्थान में आश्रय के लिए भाग रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि ग्रेनेड विस्फोट में 30 लोग घायल हुए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उत्तराखंड में हरिद्वार के कल्याणपुर निवासी इंतिजार के पुत्र मोहम्मद शरीक (17) के रूप में हुई है।
इस बीच मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, जम्मू के मंडलायुक्त संजीव वर्मा और पुलिस महानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। घटनास्थल को चारो तरफ से घेर दिया गया है और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी 29 दिसंबर को जनरल बस स्टैंड पर ग्रेनेड विस्फोट की घटना हुई थी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।


