Top
Begin typing your search above and press return to search.

थाना इकोटेक-3 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल, 1 गिरफ्तार

थाना इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड में 1 लुटेरा बदमाश घायल व गिरफ्तार, कब्जे से 1 मोoसाo, 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस, 1 मोoसाo बरामद

थाना इकोटेक-3 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल, 1 गिरफ्तार
X

ग्रेटर नोएडा। थाना इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड में 01 लुटेरा बदमाश घायल व गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोoसाo, 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस, 01 मोoसाo बरामद।

आज दिनांक 23.11.2022 को थाना इकोटेक-3 पुलिस तथा लुटेरे बदमाश के बीच आम्रपाली मॉल के पीछे हुयी मुठभेड में बदमाश आबिद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम सुनपुरा थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर पैर में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेन्डर बरामद की गई है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

विवरणः

दिनांक 20.10.2022 को थाना इकोटेक 3 के मिलेनियम स्कूल के पास से अभियुक्त साहिल ने अपने साथियों सचिन एवं आबिद के साथ एक पोलो कार जिसका नं0 यूपी 16 एवी 9262 लूटी गयी थी ।

जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 434/2022 धारा 342/392 भादवि पंजीकृत किया गया है। थाना इकोटेक-3 की पुलिस द्वारा दिनांक 28.10.2022 को 1. मनोज पुत्र बर्फचन्द निवासी ग्राम निठारी थाना चोला जनपद बुलन्दशहर 2. साहिल पुत्र यासीन खाँ निवासी ग्राम चौगानपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक पोलो कार जिसका नं0 यूपी 16 एवी 9262 बरामद की गयी। लूटी हुयी पोलो कार में आग अभियुक्त मनोज पुत्र बर्फचन्द निवासी ग्राम निठारी थाना चोला जनपद बुलन्दशहर द्वारा लगायी गयी थी।

दिनांक 08.11.2022 को अभियुक्त सचिन पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सैनी थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी सोने की अंगूठी व 600 रूपये बरामद हुए थे। अभियुक्त आबिद पुत्र रहीसुद्धीन (रहीसू) निवासी ग्राम सुनपुरा थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर विगत माह से वांछित चल रहा था ।

अभियुक्त का विवरणः

आबिद पुत्र रहीसू निवासी ग्राम सुनपुरा थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर ।

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः

1.मु0अ0सं0 410/2017 धारा 60/63 आब0अधि0 थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 196/2018 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 434/2022 धारा 342/392 भादवि थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर
4.मु0अ0सं0 478/2022 धारा 307/411/414 भादवि थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर
5.मु0अ0सं0 479/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरणः

01 मो0सा0, 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस, 01 मो0सा0


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it