सट्टा खेलते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार
जिले में जुआ सट्टा की अवैध गतिविधियों पर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टाफ को निर्देषित किया गया था

बिलाईगढ़। जिले में जुआ सट्टा की अवैध गतिविधियों पर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टाफ को निर्देषित किया गया था।
दिनाक 09.10.2020 को सूचना मिली कि ग्राम परसाडीह में एक व्यक्ति लोगो को अधिक पैसा देने की लालच देकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही किया। तो पकड़े गये व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाम रोहित कुमार जाटवर पिता सुकाल जाटवर उम्र 31 साल साकिन परसाडीह का होना बताया जो अपने घर के सामने मोबाईल से सट्टा-पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सैमसंग जे6 मोबाईल जप्त किया गया। जिसमें अनेक
अंको का सट्टा-पट्टी लिख हुआ एवं नगदी रकम 3450 रूपये को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना बिलाईगढ के थाना प्रभारी तारेष साहु प्रषिक्षु उप पुलिस अधिक्षक, निरीक्षक राजेश साहु के नेतृत्व मे आर, विक्की वर्मा, कमलेष बर्मन का योगदान रहा।


