Begin typing your search above and press return to search.
गणतंत्र दिवस की परेड टिकेट से 1.90 करोड़ की आमदनी
भारत सरकार को पिछले सात सालों में गणतंत्र दिवस परेड तथा बीटिंग र्रिटीट फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की बिक्री से 1.90 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है

लखनऊ। भारत सरकार को पिछले सात सालों में गणतंत्र दिवस परेड तथा बीटिंग र्रिटीट फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की बिक्री से 1.90 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
दरअसल, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गई सूचना के अनुसार भारत सरकार को पिछले सात सालों में गणतंत्र दिवस परेड तथा बीटिंग र्रिटीट फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की बिक्री से 1.90 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
नूतन ने आईपीएन को बताया कि उन्होंने वर्ष 2012 से 2018 तक की सूचना मांगी थी। इस दौरान अधिकतम धनराशि 34.9 लाख रुपये वर्ष 2018 में तथा 34.6 लाख वर्ष 2017 में जमा हुए थे।
सूचना के अनुसार टिकट बिक्री से हुई आमदनी भारतीय रिजर्व बैंक में जमा की जाती है।
वर्ष कुल रुपये
2012 2276950
2013 2127474
2014 2216550
2015 2056560
2016 3398000
2017 3459629
2018 3486890
Next Story


