Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली में लगेंगे 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे
दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर जारी किए हैं

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर जारी किए हैं। लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि इस योजना में 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
जैन ने कहा इस परियोजना के अप्रैल 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के पूरा होने में दो महीने का समय लगेगा, जबकि सीसीटीवी लगाने में चार महीने का समय लगेगा।
Next Story


