बिहार में कोरोना के 1.15 लाख मरीज, अब तक 88 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ
बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,15,210 पहुंच गई है। राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 2,451 नए मरीज मिले हैं

पटना। बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,15,210 पहुंच गई है। राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 2,451 नए मरीज मिले हैं। बिहार में अब तक 88,163 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,451 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,15,210 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान 1,07,945 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 21,16,094 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 574 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 3,585 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 88,163 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 76.52 प्रतिशत है।
पटना जिले में गुरुवार को 367 मामले सामने आए हैं, जिससे पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 18,089 पहुंच गई है। अब तक राज्य के बेगूसराय में 4,504, भागलपुर में 4,561, नालंदा में 4,087, पूर्वी चंपारण में 4,099 तथा मुजफ्फरपुर में 4,870 संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के फिलहाल 26,472 स्िरकय मरीज हैं।


