गजब मुंबई पुलिस! कार में बच्चे को दूध पिल रही थी मां, ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले गयी कार
आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड में ट्रैफिक पुलिस का एक वीभत्स चेहरा सामने आया है, जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है

नई दिल्ली। आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड में ट्रैफिक पुलिस का एक वीभत्स चेहरा सामने आया है, जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है।
दरअसल मुंबई के मलाड में एक महिला कार में बैठकर अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी तभी उसे कुछ हलचल नजर आयी। उसने देखा कि उसकी कार को पुलिसवाले उठाकर ले जा रहे हैं। इस घटना को एक युवती ने फेसबुक से लाईव कर दिया। घटना 10 नवंबर की बतायी जा रही है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की पहचान ज्योति माले के तौर पर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकमहिला ने बताया कि पुलिसवालों ने उससे एक बार फिर नीचे उतरने को नहीं कहा। जब वो कार को टो (उठाकर) करके ले जा रहे थे तो मैंने उनसे कहा भी कि मैं अपने बच्चे को दूध पिला रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरी एक न सुनी।
Joint Commissioner ordered DCP Traffic West to visit the spot of the incident, begin the inquiry immediately & file a report by tomorrow. #Mumbai
— ANI (@ANI) November 11, 2017
आप भी देखें वीडियो


